भारत के राज व्यास ने डेब्यू मैच में लिए 7 विकेट,देखे न्यूज़।
Khelbihar.com
पटना।। एक तरफ विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिल रहा है, तो वहीं उनके नक्शे कदम पर चलकर युवा गेंदबाज भी उनकी तरह सभी को हैरान करने में लगे हुए हैं। इसी में नाम आता है, राज व्यास का, जिन्होंने अंडर 19 के डेब्यू करते ही 10 रन पर सात विकेट लेकर सबको चौंका दिया।
भारत में जन्में 17 साल के राज व्यास ने यूएस अंडर 19 क्रिकेट में पर्दापण किया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने दमदार गेंदबाजी करके कई रिकॉर्ड स्थापित कर दिए। एरिजोना में रह रहे राज ने कैमन आइसलैंड के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी करते सिर्फ 10 रन दिए और सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। राज इसी के साथ वनडे क्रिकेट में ऐसी गेंदबाजी करने वाले किसी भी स्तर पर यूएस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
राज व्यास 31 नंबर की जर्सी पहनते हैं। यह उनके लिए काफी खास है। 2015 में ब्रेन ट्यूमर के कारण इस युवा गेंदबाज ने अपने पिता को खो दिया। इसीलिए वह अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए इस नंबर की जर्सी को पहनते हैं। राज ने आठ ओवर गेंदबाजी की और सात विकेट लेकर कैमन टीम को 15.3 ओवर में सिर्फ 29 रन पर समेट दिया।