वर्ल्डकप सेमीफाइनल में शमी को नही मिला जगह फैन्स नाराज, देखे लिस्ट।
Khelbihar.com
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के हालात नहीं हैं, लेकिन कंडीशन ओवरकास्ट है। पिच नहीं बनी है और सूखी हुई है। इसीलिए विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया है, जिसके बाद फैन्स काफी नाराज हो गए हैं।

न्यूजीलैंड ने टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया है। टीम इंडिया में शमी को शामिल नहीं किए जाने पर भारतीय क्रिकेट फैन्स बीसीसीआई और विराट कोहली को जमकर फटकार लगाई जा रही है।
फैन्स टि्वटर पर लगातार ट्वीट करके बीसीसीआई और विराट कोहली से यही पूछ रहे हैं कि आपने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं किया है।