दादी ने बुमराह की गेंदबाजी का एक्शन किया,बुमराह खुस,देखे वीडियो।
Khelbihar.com
पटना।। वर्ल्डकप के 9 मैचों में 18 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। बुमराह के बॉलिंग एक्शन से प्रभावित एक बुजुर्ग दादी ने उनकी नकल की है। बुमराह ने खुद अपने एक्शन की नकल का दादी का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरा दिन बन गया।’
सबसे पहले यह वीडियो एक महिला फैन ने शांता शकुबाई अकाउंट से शेयर किया। बुमराह ने इसी को रिट्वीट किया। महिला फैन ट्वीट किया, ‘‘वर्ल्ड कप में बुमराह के प्रदर्शन से मातृशक्ति भी काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने उनके रन-अप की नकल करने का फैसला किया।’’