Home अंतर्राष्ट्रीय मैच क्रिकेट के जन्मदाता देश ने पहली बार जीता वर्ल्डकप,देखे मोर्गन ने क्या कहा।

क्रिकेट के जन्मदाता देश ने पहली बार जीता वर्ल्डकप,देखे मोर्गन ने क्या कहा।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। खिताब जीतने के बाद इयोन मॉर्गन ने विलियमसन और उनकी टीम की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि मैं केन और उनकी टीम को बधाई देना चाहूंगा, जिस तरह का उदाहरण उन्होंने पेश किया वह काबिले तारीफ है। इस मुश्किल विकेट पर जहां हर किसी के लिए रन बनाना कठिन था, वहां बटलर और स्टोक्स ने साझेदारी की, मुझे लगा था कि यही हमें आगे ले जाएगी और यही हुआ।

मॉर्गन ने आगे कहा कि ये चार साल का सफर था और हमें इस तरह के विकेट पर खेलने में परेशानी होती थी। आज जीतने के बाद लगता है यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। इस जीत का पूरा श्रेय सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोस बटलर और बेन स्टोक्स को जाता है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ने जीत में अहम भूमिका निभाई। वह लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मैं सभी को इस खिताबी जीत का धन्यवाद देना चाहूंगा।

Related Articles

error: Content is protected !!