जहानाबाद जिला बी-डिवीजन लीग के सेमीफाइनल में वाक ओवर से पहुँची एल्वेन स्टार टीम।
Khelbihar.com
जहानाबाद।। कुछ दिनों से बारिश की वजह से बाधित मखदुमपुर के गांधी मैदान में चल रहे जिलास्तरीय बी डिवीज़न क्रिकेट में आज होने वाला लीग का अंतिम मैच में इलेवन स्टार की टीम को नारायण मेमोरियल की टीम के नही पहुंचने के कारण वाक ओवर दे दिया गया।
इस वाक ओवर में मिली जीत के सहारे इलेवन स्टार की टीम अपने चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रा के साथ बी ग्रुप के सीनियर टीम बन कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।वहीं बी ग्रुप से नारायण मेमोरियल चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ ग्रुप की जूनियर टीम बन कर सेमीफाइनल में पहुंची।
पहला सेमीफाइनल शुक्रवार को A ग्रुप के जूनियर टीम युथ क्लब का मुकाबला B ग्रुप के सीनियर टीम इलेवन स्टार से जबकि रविवार को दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप A के सीनियर टीम सकलदेव मेमोरियल बनाम ग्रुप B के जूनियर टीम नारायण मेमोरियल से होगा।
दोनों सेमीफाइनल मैच सुबह 7 बजे से 50-50 ओवर के खेले जाएंगे।उक्त आशय की जानकारी लीग के कन्वेनर डीके पाल ने दी।