बीसीए की कमेटी आफ मैनेजमेंट की बैठक अब 20 जुलाई को होगी।
KhelBihar.Com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ऑफिसिल वेबसाइट के माध्यम से ये बताया है कि जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी आफ मैनेजमेंट की बैठक जो 21 को होनी थी, उसे 20 जुलाई 2019 को दिन के एक बजे से करने का निर्णय लिया गया है । यह खबर रविशंकर प्रसाद सिंह सचिव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा दिया गया है।।
आपको बता दे कि 16 जुलाई को बीसीए ने अपने इसी ऑफिसिल वेबसाइट के माध्यम से बताया था कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी आफ मैनेजमेंट की बैठक एसोसिएशन के कार्यालय बिंन्धयवाशीनी कंपलेक्स, आर के भट्टाचार्य रोड , पटना में दिनांक 21 जुलाई 2019 दिन के एक बजे से होगी ।
लेकिन 18 जुलाई को बीसीए ने अपने वेबसाइट से लोगो को बताया है कि यह मीटिंग अब 20 जुलाई को होगी जगह और समय को पहले से जो तय किया गया था ओहि रहेगा।।