आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप समाप्त, टूर्नामेंट में भारत 10 स्वर्ण पदक के साथ टॉप पर रहा
Khelbihar.com
जर्मनी के सुल में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर वर्ल्ड कप शुक्रवार को खत्म हो गया। टूर्नामेंट में भारत 10 स्वर्ण पदक के साथ टॉप पर रहा। अंतिम दिन 18 साल के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।
अंतिम दिन ईशा सिंह और गौरव राणा ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इस टूर्नामेंट में चीन 8 स्वर्ण सहित 24 पदक जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। भारत इस साल 8 आईएसएसएफ टूर्नामेंट में से 4 में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।
ऐश्वर्या प्रताप 1171 अंक के साथ फाइनल में पहुंचे थे
मध्य प्रदेश के ऐश्वर्या प्रताप ने क्वालिफिकेशन में 120 शूट्स में 1171 अंक जुटाकर चौथा स्थान हासिल किया और आठ निशानेबाजों के फाइनल में पहुंचे। इसके बाद फाइनल राउंड में उन्होंने 459.3 का जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले ऐश्वर्या का रिकॉर्ड 548.7 का था, जो उन्होंने इसी साल बीजिंग वर्ल्ड कप में बनाया था।