राष्ट्रीयराष्ट्रीय क्रिकेट

वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित,धोनी को नही मिली जगह,देखे टीम

Khelbihar.com

मुम्बई।।:वेस्‍टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है. विराट कोहली इस दौरे में कप्‍तान होंगे. इससे पहले अटकलें जताई जा रही थीं कि विराट को इस दौरे के लिए शॉर्टर फॉर्मेट की टीम (वनडे और टी20) से आराम दिया जा सकता है. टीम की घोषणा आज यहां चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने की.

भारत की टी20 टीम में नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर जैसे युवा खिलाड़ियों को स्‍थान दिया गया है. इसी तरह वनडे टीम में ऋषभ पंत, खलील अहमद और नवदीप सैनी शामिल हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्‍ट के लिए घोषित की गई टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव शामिल हैं. धोनी किसी भी टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. वे पहले ही खुद को इस दौरे के लिए अनुपलब्‍ध बता चुके हैं.

अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखे गए हैं. स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को केवल टेस्‍ट टीम में स्‍थान दिया गया है. उन्‍हें टी20 और वनडे के लिए आराम दिया गया है

वेस्‍टइंडीज दौरे में भारत ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी शॉर्टर फॉर्मेट की भारतीय टीम में स्‍थान बनाने में सफल रहे हैं. शिखर धवन अपनी अंगुली की चोट से उबर चुके हैं और उन्‍होंने टी20 और वनडे टीम में वापसी की है.

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *