Home राष्ट्रीय भारत के एक सीनियर खिलाडी ने वर्ल्डकप के दौरान 7 हफ्ते तक पत्नी को साथ रखा,बीसीसीआई करेगी करबाई,

भारत के एक सीनियर खिलाडी ने वर्ल्डकप के दौरान 7 हफ्ते तक पत्नी को साथ रखा,बीसीसीआई करेगी करबाई,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। भारतीय क्रिकेट टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई के सेक्शन-1 (B) (1) ‘परिवार संबंधित’ नियम का उल्लघंन किया। वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ी ने पत्नी को पूरे 7 हफ्ते तक साथ रखा, जबकि इस बारे में उसने कप्तान और कोच से अनुमति नहीं ली थी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। सूत्रों की मानें तो सीनियर खिलाड़ी पर बीसीसीआई कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

बीसीसीआई सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर नियम उल्लघंन की पुष्टि की। खिलाड़ी ने पत्नी को 15 दिन से ज्यादा साथ रखने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन नियम बनाने वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इससे इनकार कर दिया था। एजेंसी के मुताबिक, सीओए ने तीन मई को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की थी और इस अनुरोध को स्वीकृति नहीं दी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, तीन मई को हुई बैठक में इसी खिलाड़ी को अनुमति नहीं दी गयी थी, उसने वर्ल्ड कप के दौरान 15 दिन के नियम का उल्लघंन किया है। सवाल यह है कि खिलाड़ी ने पत्नी को ज्यादा दिनों तक साथ रखने के लिए संबंधित अधिकारियों,कोच या कप्तान से अनुमति ली थी। तो इसका जवाब ‘नहीं’ है।’’

अन्य वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम क्या कर रहे थे? सुब्रमण्यम ने इसकी जानकारी क्यों नहीं दी, जबकि यह मामला उनके अधीन आता था। उनका काम टीम के ट्रेनिंग सत्र का निरीक्षण करना नहीं था। कोच, कप्तान और अन्य सहयोगी स्टाफ इस इंतजाम को देख रहे थे। उम्मीद है कि सीओए इस मामले का संज्ञान लेगा और मैनेजर से रिपोर्ट मांगेगा।’’

Related Articles

error: Content is protected !!