उत्तराखंड को मिलेगी विजय हजारे मैचों की मेजबानी,क्लिक कर देखे।
Khelbihar.com
देहरादून।। उतराखंड को बीसीसीआई के ओर से बड़ा सौगात मिलने जा रही है। उतराखंड के क्रिकेट प्रति प्यार और उत्साह को देखते हुए बीसीसीआई ने उत्तराखंड को बीसीसीआई के वनडे मैच विजय हजारे ट्रॉफी की मेजबानी देने जा रही है।।
हालांकि आपको बता दे कि उत्तराखंड में अभी भी क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर मामला फसा है कि किस एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलेगा और कौन टूर्नामेंट में भाग लेगा,उत्तरखंड में एक-दो नही बल्कि पूरे चार एसोसिएशन मान्यता का दाबा कर रही है अब देखना है किसे राज्य में क्रिकेट चलाने का अधिकार बीसीसीआई देती है ।।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने उत्तराखंड में मैदान का निरछान कर लिया है और उत्तराखंड के मैदान और पिच से संतुष्ट है इसी के बजह से बीसीसीआई उतखण्ड को विजय हजारे की मेजबानी देने जा रही है ,उतराखंड प्लेट ग्रुप से लेकर नॉकआउट तक के मैचों की मेजबानी करने जा रही है।