Khelbihar.com
पटना।। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायडू को विश्व कप टीम में शामिल नहीं करने के फैसले का बचाव किया। प्रसाद ने कहा कि विजय शंकर की चोट के बाद मयंक को इसलिए कवर के रूप में भेजा गया क्योंकि राहुल को इंग्लैंड मैच के दौरान चोट लग गई थी इसलिए हमें स्थानापन्न के लिए एक ओपनर चाहिए था।
हो सकता है कि अंबाती रायडू के त्रिआयामी (थ्री डी) वाले ट्वीट के कारण हो सकता है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी अलविदा कहना पड़ा हो। लेकिन मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि उनके पैनल को पक्षपाती नहीं कहा जा सकता। रायडू को जनवरी तक भारत का नंबर 4 बल्लेबाज माना जा रहा था लेकिन उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को लिया गया था, जिनके बारे में प्रसाद ने ‘त्रिआयामी खिलाड़ी’ की टिप्पणी की थी।
इसके बाद ही रायडू ने व्यंग्यात्मक ट्वीट किया था, ‘विश्व कप देखने के लिए अभी त्रिआयामी चश्में मंगाए हैं।’ इसमें निश्चित तौर पर चयनसमिति को निशाना बनाया गया था और माना जा रहा है कि इसी कारण बाद में भी चोटिल खिलाड़ियों की जगह पर उनकी बजाए ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में लिया गया था। इसके बाद रायडू ने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।