जहानाबाद जिला बी-डिवीजन लीग का फ़ाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।

Khelbihar.com

जहानाबाद।। जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग के फ़ाइनल मुक़ाबलेबकी तिथि घोषित कर दी गयी है फ़ाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा ।।

जिला बी-डिवीजन लीग के कन्वेनर डीके पॉल ने कहा कि किसी भी हालत में सभी टीम के सभी प्लेयर को आना अनिवार्य है।कंडीशनिंग कैम्प के लिए फाइनल के दिन ही 40 प्लेयरों का शार्ट लिस्ट जारी किया जाएगा जो कैम्प में हिस्सा लेंगे।

इसकी जानकारी लीग के कन्वेनर डीके पॉल तथा जहानाबाद जिला टीम के सीनियर कोच मनोज खाटेकर ने दी।।