1 अगस्त से बदल जाएगी टेस्ट क्रिकेट की किट,जर्सी देखे पूरी न्यूज़।
Khelbihar.com
पटना।। वर्ल्ड कप का रोमांच अब खत्म हो चुका है अब आने वाली है टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज एशेज, जिसमें एक बार फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट एक अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होगा और इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट का रूप ही बदल जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में खिलाड़ियों की सफेद जर्सी पर नाम और नंबर भी लिखे होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उसके कप्तान जो रूट 66 नंबर की जर्सी पहनकर खड़े दिख रहे हैं।
हालांकि अभी साफ नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाम और नंबर वाली जर्सी पहनेंगे या केवल इंग्लैंड के खिलाड़ी ही इसे अपनाएंगे। हालांकि इससे पहले भी रिपोर्ट आई थी कि एशेज सीरीज से टेस्ट क्रिकेट की किट अलग रूप में दिखाई देगी।