प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-7 के पहले मैच में शिरकत करेंगे विराट कोहली
Khelbihar.com
पटना।। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले कप्तान विराट प्रो-कबड्डी लीग में यू मुम्बा और पुनेरी पल्टन के बीच होने वाले मुकाबले में शिरकत करेंगे।
पीकेएल के सातवां संस्करण गर्मजोशी के साथ आगे बढ़ रहा है और अब ये कारवां 27 जुलाई को मुंबई पहुंचने वाला है। जहां कोहली यू मुम्बा और पुनेरी पल्टन के बीच होने वाले मुकाबले में महाराष्ट्र डर्बी के लिए उपस्थित होंगे। इस बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘विराट कोहली महाराष्ट्र के डर्बी, एनएससीआई में पिंक पैंथर्स बनाम बंगाल वारियर्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए मुंबई में मौजूद रहेंगे।’