विश्व तैराकी चैंपियनशिप: अब सेलेब ड्रेसेल ने तोड़ा माइकल फेलप्स का विश्व रिकॉर्ड
Khelbihar.com
अमेरिका के सेलेब ड्रेसेल ने दक्षिण कोरिया के ग्वांग्झू में चल रही फिना विश्व तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाया। 49.50 समय निकालते हुए उन्होंने शुक्रवार को महान तैराक माइकल फेलप्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जो उन्होंने 10 साल पहले रोम में 49.82 समय के साथ बनाया था। ग्वांग्झू में तीन गोल्ड जीत चुके ड्रेसेल 50 मीटर फ्री स्टाइल के सेमीफाइनल में भी शिरकत करेंगे।विज्ञापन
यह दो दिन के भीतर दूसरा मौका है जब दुनिया के सबसे बड़े तैराक माने जाने वाले माइकल फेल्प्स का विश्व रिकॉर्ड टूटा हो, इसके पहले हंगरी के 19 वर्षीय क्रिस्टोफ मिलक ने इसी फिना विश्व तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतते हुए फेलप्स का 10 साल पहले (2009) बनाया गया रिकॉर्ड ध्वस्त किया था।