तैराकी विश्व चैम्पियनशिप में आठ तैराक नाइट क्लब दुर्घटना में घायल,
Khelbihar.com
दक्षिण कोरिया में चल रही तैराकी विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे आठ तैराक नाइट क्लब की बालकनी गिरने से घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई। गुरुवार को यहां के ग्वांग्झू शहर में खिलाड़ियों के गांव के पास स्थित नाइट क्लब के अंदर की बालकनी का हिस्सा अचानक गिर गया।।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 16 घायल हुए है। घायलों में आठ अंतरराष्ट्रीय तैराक शामिल हैं जिसमें तीन अमेरिका, दो न्यूजीलैंड, एक इटली, एक ब्राजील और एक नीदरलैंड का है।