बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के चयनकर्ताओं तथा कोच के लिए मांगा आवेदन,देखे कैसे आवेदन करना है
Khelbihar.com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अगर आप चयनकर्ता बनाना चाहते है या कोच बनाना चाहते है तो आपके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एक सुनहरा मौका दे रही है ,बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिसिल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गयी यह जानकारी आपको नोटिफिकेशन में देखने को मिलेगा।।
बिहार क्रिकेट एसोसोएशन सत्र 2019 – 20 के लिए निम्नलिखित पदों पर आवेदन आमंत्रित करता है : 1. वरीय(सिनियर) चयन समिति : पुरुष वर्ग मुख्य चयनकर्ता – एक सदस्य (चयन समिति) – दो 2. कनीय (जूनियर) चयन समिति : पुरुष वर्ग मुख्य चयनकर्ता – एक सदस्य (चयन समिति) – दो 3. चयन समिति : महिलाओं के लिए मुख्य चयनकर्ता – एक सदस्य (चयन समिति) – दो पात्रता : वरीय(सिनियर) चयन समिति : पुरुष वर्ग के लिए तीन रणजी मैच अथवा पांच एक दिवशीय मैच खेल चुके क्रिकेटर , कनीय (जूनियर) चयन समिति : पुरुष वर्ग के लिए एक प्रथम श्रेणी / तीन एक दिवशीय या उससे अधिक, महिलाओं की चयन समिति के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेल चुकी खिलाडी आवेदन करने के पात्र है .
कोच (सिनियर , जूनियर एवं महिला) सिनियर टीम के लिए लेबल बी या बीस प्रथम श्रेणी का मैच या अंतराष्ट्रीय मैच, U-23 के लिए दस प्रथम श्रेणी का मैच या अंतराष्ट्रीय मैच या लेवल बी, जूनियर टीम (U-16, U-19 ) के कोच के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच या लेवल ए कोच , सभी वर्गों के लिए कोचिंग के अनुभव अनिवार्य
नोट : 1. समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा . 2. आवेदन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल : biharcricketassociation@gmail.com पर पूर्ण विवरण के साथ 31 जुलाई तक करें :