बिहार के चार खिलाड़ियो का चयन नार्थ-ईस्ट जोन अंडर-16टीम के लिए हुआ,

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट अंडर-16 टीम के 4 खिलाड़ियो का चयन नार्थ-ईस्ट ज़ोन अंडर-16 टीम के लिए किया गया है आपको बता दे कि नार्थ-ईस्ट जोन में कुल 15 खिलाड़ियो का चयन किया गया है जिसमे बिहार के 4 खिलाड़ियो को जगह दिया गया है।।

बीसीसीआई ने अंडर-16 टीम के चयन को लेकर पूरे देश को 6 जोनों में बांटा है और इन 6 जोनों के बीच 19 अगस्त से तीन दिवसीय मैच कराया जाएगा इस मे प्रत्येक ज़ोन को 5 मैच खेलने को दिया जाएगा।।

इन खिलाड़ियो को बिहार से किया गया चयन:-

बिहार के जिन 4 खिलाड़ियो का चयन किया गया है उनमें जमुई के कनिष्क कौस्तव, पूर्णिया के साइमन निग्रोध, नालन्दा के अर्णव किशोर और मधुबनी के आर्या चौधरी का चयन किया गया है।

खेलबिहार न्यूज़ के ओर से इन सभी खिलाड़ियो बधाई और सुभकामनाये ऐसे ही अपना बिहार का नाम रौशन करते रहिये।।