4वीं कौशलिया देवी इंटर स्कूल प्राइज़्मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 11 अगस्त से,
Khelbihar.com
Patna. 4वीं कौशलिया देवी इंटर स्कूल प्राइज़्मनी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मखदूमपुर जहानाबाद में 11 अगस्त शुरू होने जा रही है।।
यह मैच मखदुमपुर के टीनेरी स्टेडियम और गांधी मैदान में खेला जाएगा इसकी जानकारी आयोजक मनोज खाटेकर ने दी है।।उन्होनें बताया कि इस ने विजेता टीम को 20000 तथा उपविजेता को 10000 रुपये दिए जाएंगे।।
यह टूर्नामेंट में सभी मैच 30-30 ओवर के खेले जाएंगे,यह मैच फ़ॉर कैटेट फूल मैट एवं टर्फ विकेट पर खेला जाएगा और फ़ाइनल मुकाबला कलर ड्रेस में होगा।।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रत्येक ख़िलाडी से 700 रुपये एंट्री फी लगेंगे।। आयोजक मनोज खाटेकर के मो.न 8677876608 पर सम्पर्क करें ।