Home राष्ट्रीय गौतम गंभीर:-जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है।

गौतम गंभीर:-जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

केंद्र सरकार ने सोमवार को अनुच्छेद 370 हटा दिया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। सरकार के इस निर्णय का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है।

जय हिंद। भारत को बधाई। कश्मीर मुबारक।’ गंभीर ने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया।गंभीर के अलावा सुरेश रैना ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ‘अनुच्छेद 370 को हटाना ऐतिहासिक कदम।’

अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संकल्प पेश किया था। शाह के प्रस्ताव रखने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संविधान आदेश (जम्मू-कश्मीर के लिए) 2019 के तहत अधिसूचना जारी कर दी।

Gautam Gambhir@GautamGambhir

??
??

जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है।
कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया हैं
जय हिंद ! Congratulations India ! कश्मीर मुबारक!@narendramodi @AmitShah57.6 हज़ार2:20 pm – 5 अग॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता7,732 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Suresh Raina@ImRaina

??

Landmark move – scrapping of #Article370! Looking forward to smoother, and more inclusive times. #JaiHind37.2 हज़ार2:21 pm – 5 अग॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता3,561 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

राज्य पुनर्गठन विधेयक पेश
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए सरकार ने सोमवार को राज्य पुनर्गठन विधेयक भी पेश किया। इसे बाद में पास कराया जाएगा। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर दिल्ली और पुड्डुचेरी की तरह केंद्र शासित प्रदेश रहेगा यानी यहां विधानसभा रहेगी। वहीं लद्दाख की स्थिति चंडीगढ़ की तरह होगी, जहां विधानसभा नहीं होगी।

Related Articles

error: Content is protected !!