Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेट अफगानिस्‍तान का ‘धोनी’ पाकिस्‍तान जाने के चलते सस्‍पेंड हुआ

अफगानिस्‍तान का ‘धोनी’ पाकिस्‍तान जाने के चलते सस्‍पेंड हुआ

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज जिसे अफगान धोनी के नाम से जानते है, मोहम्‍मद शहजाद का कॉन्‍ट्रेक्‍ट अनिश्चितकालीन समय के लिए रद्द कर दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई बोर्ड की आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर की गई है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शहजाद ने बोर्ड की देश से बाहर यात्रा करने की नीति का पालन नहीं किया।

इसके अलावा उन्‍हें बोर्ड की अनुशासन कमिटी ने 20 व 24 जुलाई को बुलाया था लेकिन वे नहीं आए। यह बैठक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से जुड़ी अनुशासनात्‍मक मामले की सुनवाई के लिए बुलाई गई थी लेकिन शहजाद नहीं आए। अब यह कमिटी ईद के बाद फिर से मिलेगी और आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेगी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार, मोहम्‍मद शहजाद इस समय पाकिस्‍तान के पेशावर में हैं और वहीं पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिछले साल अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्‍हें चेताया था कि वे स्‍थाई रूप से अफगानिस्‍तान में रहे और यहीं पर प्रैक्टिस करें। ऐसा नहीं करने पर उनका कॉन्‍ट्रेक्‍ट समाप्‍त कर दिया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!