Home राष्ट्रीय विराट कोहली ने खड़े किए टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवाल

विराट कोहली ने खड़े किए टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवाल

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया गुरुवार से टेस्ट सीरीज में अपना दम दिखाएगी। एंटीगा में गुरुवार को पहला टेस्ट मैच शुरू होगा और इसी के साथ ही वेस्टइंडीज और टीम इंडिया दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज भी हो जाएगा। आपको बता दें इस सीरीज से पहले विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे कोहली ने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में सुधार हुआ है और अब यह बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वे इसकी बराबरी करें। खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन की जगह एक टीम के रूप में बल्लेबाजी के महत्व पर जोर देते हुए कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम बल्लेबाजी स्तर पर खरे उतरे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट स्तर पर बल्लेबाजी हमेशा मुश्किल होती है लेकिन अब इस चैंपियनशिप के साथ और कड़ी होगी जहां प्रत्येक फैसला अपकी दीर्घकालीन योजनाओं के लिए मायने रखेगा।’ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर उत्साहित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अब टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा ‘दोगुनी’ हो गई है।

कोहली ने कहा, ‘खेल और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है। यह सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है। उन्होंने कहा, ‘लोग बातें कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं रहा या मर रहा है। मेरी नजर में पिछले कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है।’ कोहली ने कहा, ‘अब यह खिलाड़ियों पर है कि वे इस चुनौती को स्वीकार करें और जीत दर्ज करने की कोशिश करें।’

Related Articles

error: Content is protected !!