Home राष्ट्रीय अतुल वासन को डीडीसीए की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

अतुल वासन को डीडीसीए की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज 51 साल के अतुल वासन को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2019-20 सीजन में वासन की अध्यक्षता वाली समिति में अनिल भारद्वाज और विनीत जैन दो अन्य सदस्य होंगे.

वासन को इससे पहले कुछ कथित विज्ञापन संबंधी शिकायतों के बाद 2016 में समिति के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि वह 2017-18 सीजन में फिर से इसके चेयरमैन नियुक्त किए गए थे.

DDCA@delhi_cricket

News alert: Atul Wassan named chairman of senior selection committee.

We are pleased to introduce our senior selection committee for the season 2019-20.
1) Mr Atul Wassan (chairman)
2) Mr Anil Bharadwaj
3) Mr Vineet Jain183:18 pm – 28 अग॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयताDDCA के अन्य ट्वीट देखें

इस बीच मयंक तहलान को डीडीसीए की जूनियर (U-19 / U-16 / U-14 आयु वर्ग) चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में चेतन शर्मा और प्रदीप चावला भी बतौर सदस्य शामिल हैं.

मंगलवार को डीडीसीए ने घोषणा की थी कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा.फिरोजशाह कोटला के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा, जिसकी पहले ही घोषणा की जा चुकी है. डीडीसीए ने ट्विटर पर स्टेडियम का नाम बदलने की जानकारी दी.

Related Articles

error: Content is protected !!