Home उत्तराखंड उत्तराखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए जोनल ट्रायल 18 सितंबर से शुरू,

उत्तराखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए जोनल ट्रायल 18 सितंबर से शुरू,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

देहरादून. बीसीसीआई के घरेलू सत्र 2019-20 के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने टीमों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 बालक क्रिकेट टीम लिए सीधे जोनल ट्रायल प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगें।

ट्रायल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया जाएगा। कुमाऊं मंडल में जोनल ट्रायल 18, 19 एवं 20 सितंबर को हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी काशीपुर में होंगे। इसके लिए 16 सितंबर से एकेडमी में पंजीकरण फार्म मिलेंगे।

गढ़वाल मंडल के जोनल ट्रायल देहरादून के 18, 19, 20 एवं 21 सितंबर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। गढ़वाल मंडल में 16 एवं 17 सितंबर तक राजपुर रोड में 99 वर्ल्ड ट्रेड टावर स्थित सीएयू के कार्यालय से पंजीकरण फार्म मिलेंगे। जबकि 18 सितंबर को स्टेडियम से ही पंजीकरण फार्म खिलाड़ी ले सकेंगे। फाइनल ट्रायल 22 सितंबर से 24 सितंबर तक दून क्रिकेट एकेडमी मैदान कुआंवाला में होंगे।

पंजीकरण शुल्क 300 रुपए रखा गया है। ट्रायल में 1 सितंबर 2003 के बाद पैदा हुए खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। आयु के संबंध में गलत जानकारी या फर्जी दस्तावेज जमा करने देने वाले खिलाड़ियों पर एसोसिएशन की ओर से भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रायल के संबंध में गढ़वाल जोन में सुनील कुमार चौहान से 9536682287 एवं कुमाऊं जोन में दीपक मेहरा से 9758851484 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।


आवश्यक एवं अनिवार्य दस्तावेज

पंजीकरण के दौरान जन्म प्रमाण के लिए कम से कम 2 साल पहले बना कंप्यूटराइज्ड जन्म प्रमाण पत्र-अपने मौजूदा स्कूल की अंतिम तीन एकेडमिक साल की प्रधानाचार्य से सत्यापित अंकतालिका -स्कूल छोड़ चुके या 10वीं नहीं कर पाने वाले खिलाड़ियों को अपने अंतिम शैक्षिक संस्थान के प्रधानाचार्य से प्रमाणित अंतिम 3 साल की अंकतालिका और टीसी।।

Related Articles

error: Content is protected !!