Home बिहार अन्य खेल बिहार राज खो-खो संघ के सचिव प्रतियोगिता में आये खिलड़ियों से की मारपीट,F.I.R दर्ज हुआ,

बिहार राज खो-खो संघ के सचिव प्रतियोगिता में आये खिलड़ियों से की मारपीट,F.I.R दर्ज हुआ,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna. बिहार राज्य खो-खो संघ के द्वारा आयोजित 13 वी बिहार राज्य सब जूनियर खो-खो बालक एवं बालिका का प्रतियोगिता नालंदा जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में दिनांक 13 से 15 सितंबर 2019 को सीताराम शरण उच्च विद्यालय भरथरी नालंदा में आयोजित हो रहा है ।।

जिसमें बीहटा खो-खो संघ खिलाड़ियों के साथ मारपीट बिहार राज खो-खो संघ के सचिव एवं स्थानीय आयोजन आयोजको के द्वारा किया गया बीहटा खो-खो संघ बिहार राज खो-खो संघ का एक अधिकृत इकाई है जो कि पूर्व में भी राज्य संघ के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेते आ रही है लेकिन इस वर्ष सब जूनियर प्रतियोगिता में बिहार राज खो-खो संघ के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बीहटा के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने से रोका .

उन्होंने यह आपत्ति दर्ज की की बीहटा के ही खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं यह सारे खिलाड़ी पूर्व में भी बीहटा से ही खेलते आ रहे हैं लेकिन खेल के खिलवाड़ करते हुए राज्य सचिव ने इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं दिया और आयोजन से संबंधित लोगों ने बीहटा जिला के दल प्रभारी विकास कुमार के साथ मारपीट की और पूरी टीम को इस प्रतियोगिता से वंचित कर दिया

बिहटा टीम के प्रभारी ने इस बात की सूचना निकटतम थाना में एफ आई आर दर्ज कराया और राज सचिव पर भी आरोप लगाया कि वह खिलाड़ियों के भविष्य के साथ मजाक कर रहे हैं साथ ही खेल रहे हैं इनका कहीं भी कोई संबंध खो-खो से नहीं रहा सिर्फ कुर्सी से प्यार है ना कि राज्य की गरिमा और ना ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों से कल सभी खिलाड़ी इस माह की सूचना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग कि मंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगे

Related Articles

error: Content is protected !!