Home Bihar cricket association News, अंडर-23 वनडे:-शकिबुल ग़नी के शतक से बिहार का जीत के साथ शानदार आगाज़

अंडर-23 वनडे:-शकिबुल ग़नी के शतक से बिहार का जीत के साथ शानदार आगाज़

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट जो ओडिशा के कटक में शुरू हुई ,बिहार का पहला मैच पांडुचेरी से है जिसमे बिहार के बल्लेबाज सकीबुल गनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 146 रन ठोक दिए।जिससे बिहार की टीम ने पुडुचेरी को 46.रनों से हरा दिया।।

ओडीसा के कटक में आयोजित हुई अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 287 रन 6 विकेट खो कर बना ली है,जिसमे शकिबुल गनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139 बॉल खेल कर 146 रन बनाए, उसके अलावा केशव 2 रन, विपिन कुमार 34 रन,हर्ष सिन्हा 22 रन, सचिन कुमार सिंह 49 रन,हार्दयनन्द 20 रन और प्रशांत कुमार ने 3 रन का योगदान किया।।

पुडुचेरी के सामने बिहार ने 288 रनों का लक्ष्य रखा है जिसमे पुडुचेरी की टीम भी इस लक्ष्य का पीछा बड़े ही सहजता से किया और महज 48.5 ओवर में 242 रनों ही बना लिया लेकिन महज 46 रनों से इस मैच को जीतने से चुकी, हालांकि बिहार के गेंदबाजों ने अपना पूरी कोशिस की की पुडुचेरी को 200 तक रोक दी लेकिन ऐसा नही हुआ।।

पुडुचेरी की ओर से बल्लेबाजी बिल्कुल सूझी बुझी हुई जिसमें ओपनर आकाश आनंद ने लाजबाब बल्लेबाजी की और अर्दश्तक के साथ 72 रन बनाए,इसके अलावे शतिष भीम सिंह 0 रन,पारस संतोष 43 रन, यश अविनाश 40 रन,मणिकानंद 32 रन,संतोष एस ने 12 रन,बनाये लेकिन टीम को नही दिला सके।।

बिहार के गेंदबाजी में विकाश अशोक झा 3 विकेट,वाजिद अली 2 विकेट,प्रशांत कुमार सिंह और सचिन कुमार सिंह को 1-1 विकेट मिला

Related Articles

error: Content is protected !!