Home बिहार क्रिकेट बिहार में क्रिकेट हो कहाँ रहा साहब,मान्यता मिलने के बाद घर भरी चल रही हैं:-बिहार क्रिकेट सवाल

बिहार में क्रिकेट हो कहाँ रहा साहब,मान्यता मिलने के बाद घर भरी चल रही हैं:-बिहार क्रिकेट सवाल

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट में जब भी बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कोई टीम लिस्ट जारी या खिलाड़ियो का चयन किसी टीम होता है तो सवलो के घेरे में बीसीए के चयनकर्ताओं को घसीटा जाता है।

दरसल ताजा मामला है बिहार क्रिकेट संघ ने मंगलवार को बिहार रणजी टीम को घोषणा कर दी है,जिसमे 15 खिलाड़ियो की लिस्ट जारी की गई तथा विशेष कैम्प के लिए 27 अन्य खिलाड़ियो के भी नाम घोषित किये गए है,यह तो ठीक है लेकिन बिहार क्रिकेट जगह में सवलो के घेरे में फिर भी बीसीए चयनकर्ताओं को इसलिए लाया गया है कि बिहार टीम विजय हज़ारे में एक भी मैच नही जीत सकी कुछ खिलाड़ियो को आजमाया गया लेकिन उनका भी प्रदर्शन कोई खास नही रहा।

अब उन्हें एक बार फिर से रणजी जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए चयन किया गया है इसी पर बिहार क्रिकेट जगत में बबाल मचा है आख़िर कब तक फ्लॉफ खिलाड़ियो को मौके पर मोके देते रहेंगे बीसीए,सवाल यहाँ खत्म नही होता है, इसके बाद दूसरा सवाल बिहार क्रिकेट के जानकार का कहना है कि जो लोग परफॉर्मेंस कर रहे है ट्रायल मैच में उसका भी नाम नही है,

कोई पूर्व क्रिकेटर ने यह तक कहा कि बूढ़े होते रहंगे और क्रिकेट खेलते रहेंगे,मतलब कई ऐसे खिलाडी है जो 30 वर्ष के या उससे ज्यादा के उम्र के है जिसका फिटनेस लेवल कुछ खास नही रहा है,जब बॉल के पीछे दौर नही लगा सकता तो ऐसे खिलाड़ियो में बिहार क्यो उलझी है क्यो नही नए युवा टीम बनाया जाए कम से कम जीत न सही खेल कर जान तो जायँगे बड़े टूर्नामेंट कैसे खेले जाते है और जीते जाते हैं।

बिहार क्रिकेट को लेकर फेसबुक पर तरह तरह की चर्चे हो रहे है, इन सब सवलो से देखर तो यही कहा जा सकता है कि उमीद मत रखा जाए कि बिहार से कोई सचिन,जो 14-16 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया,नई उदहारण मुम्बई के पृथ्वी शॉ अंडर-19वर्ल्डकप जीत इंडिया टीम में दस्तक दी,

कहने को तो कुछ लोग बस इतनी से बात से खुश है कि पृथ्वी शॉ का नाता भी बिहार से ही है लेकिन नई पृथ्वी शॉ बिहार में निकलने नही देंगे,क्रिकेट बिहार में हो कहा रहा है साहब बिहार में सिर्फ जबसे मान्यता मिली है क्रिकेट से तबसे घर भरी हो रही है,इसका पता तब चला जब बीसीए पर पैसे लेकर टीम में इंट्री देने की खबर न्यूज़-18 इंडिया के क्लीन बोल्ड ऑपरेशन में देखा गया था।

Related Articles

error: Content is protected !!