Home बिहार अन्य खेल बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी,देखे लिस्ट

बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी,देखे लिस्ट

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: ( उत्तर प्रदेश ) में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 8वीं जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार बालक सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 दिसंबर से अपराह्न 2.30 बजे से पटन हाई स्कूल स्थित रॉयल क्रिकेट अकादमी, गर्दनीबाग,पटना के ग्राउंड पर किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी रंजन राय व धीरज कुमार के देखरेख में चलेगा। प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 14 खिलाड़ियों का चयन बिहार सॉफ्बॉल क्रिकेट टीम के लिए किया जायेगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-

ईशांत कुमार, ईशु राज,सत्यम सिंह, मुकुल कुमार, अमन कुमार, कपिल कुमार, नितीन कुमार, सत्यम कुमार, मो.याशीन,उत्सव कुमार, सत्यजीत कुमार, अर्जुन कुमार,विश्वजीत कुमार,स्वास्तिक कुमार, रवि कुमार, सन्नी कुमार,मुजाम्मिल ( सभी पटना ),मोनू कुमार ( समस्तीपुर ),रीतिक कुमार, अविनाश कुमार ( सारण ),प्रकाश ओझा, उत्कर्ष कुमार ( बक्सर ),अभिषेक कुमार ( मधेपुरा ),प्रियेश कुमार ( पश्चिम चम्पारण )।

Related Articles

error: Content is protected !!