Home अंतराष्ट्रीय मैच क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लेग बाई हटाने चाहिए-पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लेग बाई हटाने चाहिए-पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

सिडनी : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लेग बाई हटाने की बात की और कहा कि बल्लेबाजी करने वाली टीम को गेंद चूकने के लिए रन नहीं दिये जाने चाहिए. वॉ ने मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच गुरुवार को बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंटरी करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी क्रिकेट प्रारूपों में नियम बदलना चाहिए कि कोई लेग बाई नहीं हो, विशेषकर टी-20 में.’

उन्होंने कहा, ‘आपको रन क्यों चाहिए? आप गेंद से चूक गये.’ इस पर साथी कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, ‘यह तो महज खेल का हिस्सा है.’ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह खेल का हिस्सा है. इसका मतलब यह नहीं है कि यह सही है. जब भी गेंद पैड पर लगे तो आपको रन क्यों मिलना चाहिए? इसे बेहतरी के लिए बदला जा सकता है? सभी क्रिकेट से.’

वॉ ने कहा, ‘बल्लेबाजी का मतलब होता है, गेंद को हिट करना. जिसने भी यह नियम बनाया वो बहुत सामान्य बल्लेबाज होगा. मैं कहूंगा कि यह 1900 के शुरुआत में हुआ होगा.’ इस पर वॉन ने कहा कि वॉ का सुझाव बढ़िया है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले कुछ वर्षों को देखो तो खेल में इतने सारे बदलाव हुए हैं. टी-20 आया, 100 गेंद वाला टूर्नामेंट अमेरिका में शुरू होने वाला है, पांच दिवसीय टेस्ट चार दिवसीय करने की बातें चल रही हैं. लेकिन मुझे लगता है कि मार्क वॉ की बात सबसे ज्यादा दिलचस्पी भरी है.’

Related Articles

error: Content is protected !!