Home Bihar जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए बिहार सॉफ्बॉल क्रिकेट टीम घोषित।

जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए बिहार सॉफ्बॉल क्रिकेट टीम घोषित।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:मऊ ( उत्तर प्रदेश ) में 2 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाली 8 वीं जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर सॉफ्बॉल क्रिकेट टीम घोषित कर दी है।

टीम की घोषणा करते हुए सॉफ्बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि टीम आज पटना-मथुरा एक्सप्रेस से प्रतियोगिता में भाग लेने के रवाना हो गई। बिहार की बालक व बालिका सॉफ्बॉल क्रिकेट टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मगध महिला कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर प्रो.सुहेली मेहता,बादशाह अगरबत्ती के प्रोपराइटर जगजीवन सिंह,बिहार प्रदेश जदयू खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय शर्मा,सॉफ्बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सुजय सौरभ, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर,डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ की सहायक प्राध्यापिका मिताली मित्रा,समाज सेविका शालिनी सिन्हा,संयुक्त सचिव रोहित राय ने शुभकामनाएं दी।

घोषित बिहार टीम इस प्रकार है :-
बालक वर्ग – आशीष कुमार ( कप्तान ),रवि कुमार, अनुराग कुमार, उत्कर्ष पाण्डे, प्रकाश कुमार,सत्यम कुमार, मुकुल कुमार, नितिन कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, मोनू कुमार,स्वास्तिक कुमार, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, रीतिक कुमार, वेंकटेश कुमार, ईशु कुमार। 
प्रशिक्षक – रंजन राय,प्रबंधक – अरुण कुमार।
बालिका वर्ग – अमृता कुमारी ( कप्तान ),नेहा शर्मा, लाडली शर्मा, मनीषा कुमारी, ममता कुमारी, मुस्कान कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, मधु कुमारी, नेहा कुमारी, स्वाति कुमारी, पल्लवी कुमारी, कोमल कुमारी, संध्या कुमारी, स्वेता कुमारी।
प्रशिक्षक – रंजू कुमारी, प्रबंधक – नेहा रानी।

Related Articles

error: Content is protected !!