Home Bihar Cricket News, अखिल भारतीय एमपी वर्मा कप प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरवरी से

अखिल भारतीय एमपी वर्मा कप प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरवरी से

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:14 फरवरी से राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय एमपी वर्मा कप प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव आदित्य वर्मा ने बीते कल मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमें मुंबई पुलिस जिमखाना, स्पंदन क्लब कोलकाता, स्काई स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी लखनऊ और एमपी वर्मा इलेवन हिस्सा लेंगी। फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को खेला जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच 40-40 ओवर के होंगे। विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। लीग मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को दो हजार नकद और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को 4000 हजार नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। उद्घाटन मुकाबला स्पंदन क्लब कोलकाता बनाम स्काई स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी लखनऊ के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का सूत्र वाक्य है जल जीवन हरियाली। इस टूर्नामेंट में पुडुचेरी के कप्तान रोहित दामोदरन, मो अजहरुद्दीन के बेटे मो अशद अब्बास एमपी वर्मा इलेवन की ओर से खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैच के लिए बीसीसीआई के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व रणजी कप्तान सुनील कुमार, सदस्य मो अरशद, मो जुल्फी, नीरज वर्मा, आलमगीर, जूही वर्मा, मुकेश कुमार प्रिंस, रीतू राज व आयोजन संयोजक पटना उच्च न्याायालय के अधिवक्ता चंद्रशेखर वर्मा मौजूद थे।

कार्यक्रम इस प्रकार है-
14 फरवरी-स्पंदन क्लब, कोलकाता बनाम स्काई स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी, लखनऊ
15 फरवरी-एमपी वर्मा इलेवन बनाम स्काई स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी, लखनऊ।
17 फरवरी-मुंबई पुलिस जिमखाना बनाम स्काई स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी, लखनऊ।
18 फरवरी-स्पंदन क्लब, कोलकाता बनाम एमपी वर्मा इलेवन बिहार
19 फरवरी-स्पंटन क्लब, कोलकाता बनाम मुंबई पुलिस जिमखाना
20 फरवरी-एमपी वर्मा इलेवन बनाम मुंबई पुलिस जिमखाना
21 फरवरी-फाइनल मैच

Related Articles

error: Content is protected !!