Home Bihar cricket association News, महिला सीनियर वनडे:- मिज़ोरम ने बिहार महिला टीम को 5 विकेट से हराया।

महिला सीनियर वनडे:- मिज़ोरम ने बिहार महिला टीम को 5 विकेट से हराया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: आज दिनांक 25 फरवरी 2020 को स्लिम्स क्रिकेट ग्राउंड पांडुचेरी में बिहार और मिजोरम के बीच खेले गए महिला सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी मैच में बिहार को मिजोरम ने 5 विकेट से मात दी।


आज सुबह मिजोरम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की ओर से पारी की शुरुआत साना अली और प्रीति करने उतरी लेकिन बिहार को ठोस शुरुआत देने में नाकाम रही और 4 रन के योग पर बिहार को पहला झटका साना अली 1 रन के रूप में बुले रुचिता ने क्लीन बोल्ड कर दी।

बिहार की पारी को सैयद निशात फातमा और प्रीति ने संभालने की कोशिश की लेकिन जब बिहार का स्कोर 26 रन ही हुई थी की प्रीति को 10 रन के निजी स्कोर पर ईरेने मक्की के हाथों कैच कराकर बिहार को दूसरी झटका दी जबकि तीसरा झटका सैयद निशात फातमा 33 रन के रूप में ईरेने ने एम्पी के हाथों कैच कराकर 66 रन के योग पर दिया और इस तरह विकेटों का निरंतर गिरने का सिलसिला जारी रहा।

बिहार को 70 रन के योग पर चौथा झटका अपूर्वा कुमारी 13 रन के रूप में, पांचवां झटका 98 रन के योग पर अमीषा कुमारी अंशु 10 रन के रूप में ,124 रन के योग पर छठा झटका बी कुमारी 32 रन के रूप में, सातवां झटका 152 रन के योग पर अपूर्वा 12 रन के रूप में, वहीं 154 रन के ऊपर आठवां झटका अनामिका बिना खाता खोले पवेलियन वापस आई जबकि नौवां और दसवां झटका 158 रन पर नहीं लगी। इस तरह बिहार की पूरी टीम 49. 1 ओवरों में कुल 158 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें मिजोरम की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रही बुले रुचिता ने 10 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट चटकाई वही इरेने को 10 ओवर में 30 रन खर्च कर 2 सफलताएं और अपूर्वा भारद्वाज को भी 9.1 ओवर में 21 रन खर्च करने पर 2 सफलताएं हाथ लगी जबकि एमपी• सिंगसन को 1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा और मिजोरम को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया।


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम की टीम ने 48 . 2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया और अपनी झोली में सभी 4 अंक अर्जित करने में सफल रही। मिजोरम की ओर से जीत में अहम भूमिका निभाने वाली प्राजकता एस•ने शानदार 48 रन की पारी खेली जबकि बुले रुचिता ने 33 रन का योगदान दिया वही एमपी• सिंगसन 23 रन बनाकर नाबाद और एंपी 3 रन बनाकर नाबाद रही और टीम को 10 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी। बिहार की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रही अपूर्वा कुमारी ने 10 ओवर में 34 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाई वहीं श्रद्धा,बी• कुमारी और रचना कुमारी को एक-एक सफलता ही हाथ लगी और बिहार को हार का मुंह देखना पड़ा।जिसकी जानकारी बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने दी।

संक्षिप्त स्कोर:-
बिहार बल्लेबाजी:- 49.1 ओवर में, 158 रन ऑल आउट।
प्रीति 10 रन, साना अली 1 रन , सैयद निशात फातमा 33 रन, अपूर्वा कुमारी 13 रन , बी• कुमारी 32 रन , अमीषा कुमारी अंशु 10 रन, कप्तान रचना कुमारी 24 रन बनाकर नाबाद , अपूर्वा 12 रन, अनामिका 00 रन, श्रद्धा 3 रन, निवेदिता 00 रन।
अतिरिक्त 20 रन।

मिजोरम गेंदबाजी:- बुले रुचिता 10 ओवर 15 रन 3 विकेट, इरेने 10 ओवर 30 रन 2 विकेट, अपूर्वा भारद्वाज 9.1 ओवर 21 रन 2 विकेट, एमपी • सिंग्सन 10 ओवर 43 रन 1 विकेट ।

मिजोरम बल्लेबाजी:- 48.2 भर 159 सन 5 विकेट पर।
प्राजकता एस• 48 रन ,ओमोमी 3 रन, बुले रुचिता 33 रन, अपूर्वा भारद्वाज 22 रन, जूली 3 रन , एमपी • सिंगसन 23 रन बनाकर नाबाद और अंपी 3 बनाकर रन नाबाद।
बिहार गेंदबाजी:-अपूर्वा कुमारी 10 ओवर 34 रन दो विकेट, श्रद्धा 10 ओवर 37 रन एक विकेट, बी• कुमारी 3 ओवर 12 रन एक विकेट, रचना कुमारी 8 ओवर 29 रन एक विकेट। अतिरिक्त 24 रन।

Related Articles

error: Content is protected !!