Home Bihar सीनियर महिला वनडे:-साना अली का शानदार अर्दश्तक, बिहार ने सिक्किम को 60 रनों से हराया।

सीनियर महिला वनडे:-साना अली का शानदार अर्दश्तक, बिहार ने सिक्किम को 60 रनों से हराया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: आज दिनांक 1 मार्च 2020 को पांडुचेरी के सीएपी ग्राउंड- 2 पर बिहार और सिक्किम के बीच खेले गए महिला सीनियर एकदिवसीय ट्रॉफी मुकाबला में बिहार ने सिक्किम को 60 रनों से पराजित कर सभी 4 अंक अपनी झोली में डालने में कामयाब रही।


बिहार में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बिहार के सलामी बल्लेबाज साना अली के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय 56 रन की पारी और अपूर्वा कुमारी के 44 रनों की पारी के सहारे बिहार ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए और सिक्किम की टीम को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया।


जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की पूरी टीम 43.4 ओवरों में बिहार के गेंदबाजों के सामने 95 रनों पर ही ढेर हो गई और बिहार के हाथों 60 रनों की अंतर से हार का सामना करना पड़ा सिक्किम की ओर से अनन्या 25 रन , टीशेरिंग 21 रन, अर्चना 15 रन के अलावे तविता 11 रन ही बना कर चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू सकी बाकी के किसी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छूने में भी असमर्थ रही और 14 अतिरिक्त रनों के सहारे सिक्किम की पूरी टीम 95 रनों पर ही ढेर हो गई इस प्रकार बिहार ने इस मैच को 60 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया।


बिहार टीम की इस जीत पर टीम से जुड़े सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ,उपाध्यक्ष दिलीप सिंह , संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह सिंह, जिला प्रतिनिधि श्री संजय कुमार सिंह, बीसीए के पूर्व सचिव श्री अजय नारायण शर्मा, बीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव श्री नीरज सिंह राठौर, अरवल जिला संघ के सचिव श्री धर्मवीर पटवर्धन, ओमप्रकाश तिवारी, सोना सिंह, सुबीर चंद्र मिश्रा सहित बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने शुभकामनाएं और बधाई दी।


संक्षिप्त स्कोर:-
बिहार बल्लेबाजी:- 50 ओवर में, 8 विकेट पर , 155 रन।
प्रीति 2 रन, साना अली 56 रन , बी• कुमारी 00 रन, अपूर्वा कुमारी 44 रन, सैयद निषात फातमा 2 रन, रचना कुमारी 9 रन , अपूर्वा 3 रन, श्रद्धा 6 रन , दीपा कुमारी 10 रन नाबाद और निवेदिता 2 रन नाबाद।
गेंदबाजी सिक्किम:- शुभी पांडे 18 रन 4 विकेट , डिचेन 35 रन एक विकेट , सृष्टि राय 21 रन एक विकेट।
सिक्किम बल्लेबाजी:- 43.4 ओवर में, 95 रन ऑल आउट।
अनन्या 25 रन, टीशरिंग 21 रन , अर्चना 15 रन , डीचेन 00 रन , शुभी 00 रन, तविता 11 रन रन, पूर्णि माया 1 रन, मुन्नू 00 रन, सृष्टि 3 रन , डिकी 1 रन , रोमिला 4 रन नाबाद।
बिहार गेंदबाजी:-
कप्तान रचना कुमारी 20 रन 2 विकेट, अपूर्वा, निवेदिता, अपूर्वा कुमारी और दिव्या भारती एक-एक विकेट।

Related Articles

error: Content is protected !!