Home Bihar Cricket News, दो दिवसय इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट:-पूर्णिया और नेपाल का मैच ड्रा।

दो दिवसय इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट:-पूर्णिया और नेपाल का मैच ड्रा।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Purnia: पहले दिन के खेल समाप्ती तक नेपाल 68 रन बना लीए थे।
जिसमे सियाम मंडल 22 रन और सर्वन ने 10 रन बना कर खेल रहे थे।आज सुबह नेपाल की टीम 68 रन से आगे खेलने उतरी और पूरी टीम 171 रन पे ऑल आउट हो गई जिसमे सर्वन किस्कू28 रन,राहुल 27, सियोग कार्की 26 सियाम मंडल 26 रन बनाए।

पूर्णिया के तरफ से गेंदबाजी मे राज वर्धन 3 विकेट अभिषेक 2 विकेट,अनुरंजन 2 विकेट प्राप्त किया और पूर्णिया ने 26 रन का बढ़त लिया ।पूर्णिया ने दुसरी पाली मे बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पे163 रन्स बना कर पाली घोसित किया जिसमे पूर्णिया के कप्तान ने दुसरी पाली मे भी जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 81 रन्स और रितिक राज ने 49 रनो की पाली खेली और नेपाल टीम को 190 रनो का लक्ष दिया।


नेपाल की टीम 190 रनो के लक्ष का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुक्सान पे 42 रन ही बना पाई और मैच को ड्रव किया ।आज मुख निर्णायक की भुमिका मे बिहार क्रिकेट संघ मिस्टर नितीश कुमार और रागभ जी थे स्कोरेर के रुप मे प्रितम कुमार ऑल लाईन स्कोरर जैन्त थे।


आज के मुख अतिथी के रुप मे पूर्णिया सदर के डि एस पी श्री आनंद पांडेय जी, जिला खेल पधाधिकरि और ग्रीन वैली के निर्देसक श्री नितेश सिंह के हाथो से विजेता और उप विजेता को ट्रोफी प्रदान किया है।
इस टुनमेंट के बेस्ट बैटस मैन हुए अकिब रजा,मैन ऑफ़ दा सीरीज भी अकिब रजा को मिला और बेस्ट बॉललर का खिताब नेपाल के राहुल चौधरी को दिया गया।इस आयोजन को सफल बनाने मे अहम भुमिका मे विनय चौरसिया,इरशाद,निशांत,पंकज भभ्ल और सुषम कंडू थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!