Home Bihar cricket association News, सीनियर महिला वनडे:- 62 रन पर सिमटी बिहार टीम,नागालैंड ने बिहार को 112रनों से हराया।

सीनियर महिला वनडे:- 62 रन पर सिमटी बिहार टीम,नागालैंड ने बिहार को 112रनों से हराया।

by Khelbihar.com
  • 1 •) 62 रन पर सिमटी बिहार, नागालैंड ने 112 रन से दी मात।
  • 2•) नजमा के हरफनमौला प्रदर्शन से बिहार को 112 रन से मिली करारी हार ।

Khelbihar.Com

Patna: आज दिनांक 7 मार्च 2020 को पांडुचेरी के स्लिम्स क्रिकेट ग्राउंड पर बिहार और नागालैंड के बीच खेले गए महिला सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी मुकाबला में नागालैंड ने नजमा के हरफनमौला प्रदर्शन से बिहार को 112 रनों की भारी अंतर से करारी शिकस्त देकर सभी 4 अंक अपनी झोली में अर्जित कर लिया।


आज सुबह टॉस बिहार के कप्तान ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और नागालैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नागालैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आई सलामी बल्लेबाज नजमा और अयंतिका ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई । दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 62 रन की साझेदारी हुई और यह खतरनाक नजर आ रही थी।

तभी बिहार की ओर से 19वां ओवर लेकर गेंदबाजी करने आई प्रीति ने अपनी पहली गेंद पर ही अयंतिका को 18 रन के निजी स्कोर पर अपूर्वा कुमारी के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा और बिहार को पहली सफलता दिलाई। जबकि सलामी बल्लेबाज नजमा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेल कर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपूर्वा के हाथों रन आउट होकर पवेलियन वापस आ गई लेकिन टीम इस ठोस शुरुआत का लाभ उठाने में असफल रही।

जबकि मधुमोंटी ने नाबाद 34 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए 18 अतिरिक्त रनों के सहारे निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर टीम को 174 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया और बिहार को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया।


लेकिन 175 रनों का लक्ष्य भी पहाड़ साबित हुआ । जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम नागालैंड के गेंदबाजों के सामने असहज दिखी और नजमा के अगुवाई में नागालैंड के गेंदबाजों के सामने 29.2 ओवरों में महज 62 रनों पर ही घुटने टेक दिए। बिहार की ओर से अपूर्वा कुमारी ही एक मात्र बल्लेबाज रही जो 11 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा छू सकी। बाकी के किसी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। इस पारी में सर्वाधिक 16 अतिरिक्त रन के रूप में जुड़े और पूरी टीम 62 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार से नागालैंड ने नजमा के शानदार 76 रन की अर्धशतकीय पारी व 17 रन देकर 4 विकेट के हरनफमौला प्रदर्शन के बलबूते बिहार को 112 रनों से पराजित कर इस मैच को अपने नाम कर लिया।


संक्षिप्त स्कोर:-
नागालैंड बल्लेबाजी:-50 ओवर में, 8 विकेट खोकर, 174 रन।
नजमा 76 रन, अयांतिका 18 रन, रूपसेना 9 रन, वैंसी चौधरी 4 रन, मुनिया 3 रन, सेंटाइलमला 00 रन, तृष्णा नैयर 11 रन, सरीबा 00 रन, मधुमोंटी नाबाद 34 रन और पंकुल नाबाद 1 रन।
अतिरिक्त 18 रन।


बिहार गेंदबाजी:-
अमीषा कुमारी अंशु 8 ओवर 9 रन एक विकेट, अपूर्वा कुमारी 9 ओवर 30 रन एक विकेट, निवेदिता 10 ओवर 31 रन एक विकेट, प्रीति कुमारी 7 ओवर 31 रन एक विकेट , कप्तान रचना कुमारी 9 ओवर 39 रन एक विकेट।
बिहार बल्लेबाजी:-29.2 ओवर में, 62 रन पर ऑल आउट ।
प्रीति 5 रन , साना अली 1 रन , बी• कुमारी 5 रन, अपूर्वा कुमारी 11 रन , सैयद निषात फातमा 7 रन, दीपा कुमारी 00 रन, अमीषा कुमारी अंशु 6 रन, रचना कुमारी 9 रन, अपूर्वा 2 रन, निवेदिता 00 रन, प्रीति कुमारी नाबाद 00 रन।
अतिरिक्त 16 रन।


नागालैंड गेंदबाजी:-
नजमा 10 ओवर 17 रन 4 विकेट, तृष्णा नायर 4 ओवर 8 रन 2 विकेट, मधुमोंटी 4 ओवर 9 रन 1 विकेट, सरिबा 4.2 ओवर 6 रन,1 विकेट।

Related Articles

error: Content is protected !!