Home IPL कोरोना वायरस के ख़तरे को लेकर आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की अहम बैठक शनिवार को मुंबई में।

कोरोना वायरस के ख़तरे को लेकर आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की अहम बैठक शनिवार को मुंबई में।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

मुंबई: आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की अहम बैठक शनिवार को मुंबई में होगी, इस बैठक में आईपीएल पर कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चर्चा की जाएगी. आईपीएल 2020 पर इस वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि आईपीएल के मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी न हो, मैच के लिए टिकट न बेचे जाएं.

कर्नाटक सरकार ने भी क्रेंद की सरकार को चिट्ठी लिखी है जिसमें राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर सलाह मांगी गई है. आईपीएल 2020 की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी, पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है. भारत के कुल 9 राज्यों में 60 आईपीएल मैच खेले जाने हैं. आईपीएल मैनेजमेंट को व्यापारिक हितों पर भी ध्यान देना है, लेकिन खिलाड़ियों को लेकर खतरा नहीं उठाया जा सकता है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे, इस बैठक की अध्यक्षता भारत के पूर्व बल्लेबाज ब्रिजेश पटेल करेंगे. शनिवार को बैठक में चर्चा के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा. इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं,

Related Articles

error: Content is protected !!