Home राष्ट्रीय कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने 36 पूर्व क्रिकेटर्स और उनकी विधवाओं को दी आर्थिक मदद।

कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने 36 पूर्व क्रिकेटर्स और उनकी विधवाओं को दी आर्थिक मदद।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली: कोरोना काल में इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर्स की मदद को आगे आया है। संगठन ने 36 खिलाड़ियों को 31 लाख रुपए से ज्यादा की मदद दी है। इसमें 17 महिला खिलाड़ी और तीन पूर्व क्रिकेटर्स की विधवाएं शामिल हैं। आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि यह शुरुआत है। पिछले दिनों पूर्व कप्तान कपिल देव और सुनील गावसकर ने भी एसोसिएशन की मदद की थी। 20 खिलाड़ियों को 1-1 लाख, 8 को 80-80 हजार और 8 को 60-60 रुपए बांटे गए।

ए श्रेणी (प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये) पुरुष

मेहर सलीम (सुल्तान सलीम की पत्नी, हैदराबाद)
तिलक राज (पंजाब)
कनु चक्रवर्ती (बिहार-झारखंड)
रंजना पाल (राम बाबू पाल की पत्नी, UPC)
इत्ती चेरियन (केरल)
नजम हुसैन (TNCA/KSCA)
राजेश मदन (हरियाणा)
पवन कुमार (त्रिपुरा)
सुमीत शोम (बिहार/बंगाल)
कमल जुनेजा
राजिंदर शर्मा (JKCA)

ए श्रेणी (प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये) महिला

ऋशिजा मुद्गल (DDCA)
किरण अनेजा (DDCA)
जान्हवी देसाई (KSCA)
भारती अकोलकर (महाराष्ट्र CA)
चंद्राणी कमले (महाराष्ट्र CA)
उषारानी बोगदे (महाराष्ट्र CA)
कृष्णा डे (बंगाल)
रंजीता राणे (मुंबई)
नीलिमा पाटिल (मुंबई)

बी श्रेणी (प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपये) पुरुष

पीटर फर्नांडीज
मुकेश दीवान
पी रमेश
डी गोविंदराज
मीता जिब्बू (एसके जिब्बू की पत्नी)
कौशल देवर

बी श्रेणी (प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपये) महिलाएं

तनुजा समंथा
हरप्रीत कौर

श्रेणी सी (प्रति व्यक्ति 60 हजार) पुरुष

बी महेंद्र कुमार
वी बालाजी राव

श्रेणी सी (प्रति व्यक्ति 60 हजार) महिला

शबाना आदिल
नजीरा बेगम
संध्या कर्मकार
रीना दास
शिखा चटर्जी
कश्मीरा जैन

Related Articles

error: Content is protected !!