Home Bihar रजिस्ट्रेशन के नाम पर खिलाड़ियों से वशूले जा रहे पैसे?पढ़े

रजिस्ट्रेशन के नाम पर खिलाड़ियों से वशूले जा रहे पैसे?पढ़े

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 7 जून: बिहार क्रिकेट में एक बार फिर पैसे का खेल जिला स्तर पर शुरू हो चुका है खेलबिहार न्यूज़ को कई दिनों से बिहार के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों द्वारा फ़ोन कर बताया गया है।।

खेलबिहार को फ़ोन पर कई जिला स्तर मैच खेल चुके खिलाड़ियों ने बताया है कि सर,मैंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी मुझे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने नही दिया जा रहा है पैसे कि डिमांड कि जा रही है जो दे रहा उसे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने दिया जा रहा है।।

आपको बता दे कि बीसीए ने बिहार के सभी जिला यूनिट के प्रत्येक ऐज ग्रुप के 35-35 खिलाड़ियों कि लिस्ट माँगी है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए बीसीए ने तिथि में भी विस्तार किया है जो अब 25 जून तक है और बीसीए के तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में फॉर्म के फीस कि कोई चर्चा नही थी और फॉर्म का कोई फीस नही लगता है।।

लेकिन फिर भी पैसे लेकर रजिस्ट्रेशन करबाने कि शिकायत मिल रही है कहा जा रहा है कि कई जिले में 2000-4000 लेकर खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने दिया जा रहा है जो देने में सक्षम नही है उसे फॉर्म भरने नही दिया जा रहा है। यह एक जाँच का विषय है।।

Related Articles

error: Content is protected !!