Home राष्ट्रीय रोहित शर्मा ने कहा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पिंक-बॉल से खेलना चैलेंजिंग होगा।

रोहित शर्मा ने कहा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पिंक-बॉल से खेलना चैलेंजिंग होगा।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में पिंक-बॉल से (डे-नाइट टेस्ट) मैच खेलना चैलेंजिंग होगा। भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और तीन वनडे खेलना है। सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो 11 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

भारत ने तक एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला है। यह मैच 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। भारत ने यह मैच पारी और 46 रन से जीता था।


रोहित इंस्टाग्राम पर फैंस से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने रोहित से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पिंक-बॉल टेस्ट की तैयारियों के बारे में जानना चाहा। इस पर रोहित ने कहा कि यह मैच काफी चैलेंजिंग होने वाला है। रोहित ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय को बैटिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है।


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सितंबर में जाएगी। सबसे पहले 3 टी-20 की सीरीज के लिए पहला मैच ब्रिस्बेन में 11 अक्टूबर को होगा। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!