Home राष्ट्रीय सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ कि जोड़ी भारतीय क्रिकेट को देगा बढ़ावा?

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ कि जोड़ी भारतीय क्रिकेट को देगा बढ़ावा?

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 27 जून: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ की जोड़ी भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में काफी अहम होगी. लक्ष्मण ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को सभी फॉर्मेट में सफल होना है तो गांगुली और द्रविड़ की जोड़ी का बना रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘यह बहुत अच्छा है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ के बीच साझेदारी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर भारतीय टीम सभी फॉर्मेट में सफल होना चाहती है, तो यह साझेदारी हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि हर कोई महत्वपूर्ण है, टीम के कप्तान, एनसीए प्रमुख और बीसीसीआई अध्यक्ष.’

Related Articles

error: Content is protected !!