Home Uncategorized न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा”बोर्ड ने आईपीएल के मेजबानी में कोई दिलचस्पी नही दिखाई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा”बोर्ड ने आईपीएल के मेजबानी में कोई दिलचस्पी नही दिखाई है।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

वेलिंगटन 09 जुलाई: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश संबंधी खबरों का खंडन किया है. उसने इस बारे में की गई रिपोर्ट को अटकलबाजी करार दिया. NZC के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने बताया कि क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

रिचर्ड बूक ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, ‘‘यह रिपोर्ट पूरी तरह से अटकल पर आधारित है. हमने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश नहीं की और न ही हमारे पास किसी ने ऐसा प्रस्ताव रखा.’’ आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

इस बीच भारतीय मीडिया में खबर आई कि आईपीएल की मेजबानी की दौड़ में न्यूजीलैंड भी शामिल हो गया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि अगर महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन विदेशों में होता है तो संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड इसकी मेजबानी कर सकता है. इसके बाद ही बूक ने आईपीएल आयोजन संबंधी खबर की पुष्टि करते हुए बयान दिया.

Related Articles

error: Content is protected !!