Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिंतबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम घोषित

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिंतबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम घोषित

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 जुलाई : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सिंतबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर वनडे और टी-20 की सीरीज खेलना है, जिसका शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल और ओपनर उस्मान ख्वाजा की एक साल बाद वापसी हुई है।

मैक्सवेल और ख्वाजा ने पिछला वनडे जुलाई में 2019 वर्ल्ड कप में खेला था। इनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप की तिकड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श और नाथन कूल्टर नाइल को जगह नहीं मिली है।


चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने कहा कि अगले टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम का सेलेक्शन किया गया है। अगला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होगा

ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसेर, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, डी आर्की शॉर्ट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

Related Articles

error: Content is protected !!