Home Bihar सीबीएसई 10वीं में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के रवि कुमार ने 98.4%अंक प्राप्त किया।

सीबीएसई 10वीं में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के रवि कुमार ने 98.4%अंक प्राप्त किया।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 17 जुलाई: सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर रवि कुमार ने 98.4% अंक अर्जित किए।बच्चें के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद भी बहुत जरूरी है कई अभिभावक ऐसे होते हैं जो खेलने के नाम पर पढ़ाई का हवाला देते हैं।

हालाकि बच्चे भी अगर रवि जैसा हो जो खेल के साथ -साथ पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान दे तो फिर उसके अभिभावकों को भी बच्चे के खेलने से कोई एतराज नही होगा।ऐसे ही बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के रवि कुमार ने खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी सीबीएसई 10वीं में सेंट करेंस सेकंडरी हाई स्कूल, पटना से 98.4% अंक अर्जित कर नया आयाम स्थापित किया!

रवि कुमार पढ़ाई में जितने अच्छे है खेल में भी रवि SGFI द्वारा आयोजित वीनू मांकड अंडर-17 पटना जिला को 2 बार, सी के नायडू अंडर-19 पटना जिला टीम के लिए 1 बार प्रतिनिधित्व किया और अपने अभिभावकों व प्रशिक्षक अजीत सिंह और रंजीत भट्टाचार्या का नाम रौशन किया।रवि कुमार के इस उपलब्धि पर प्रमोद कुमार (पूर्व रणजी खिलाड़ी, पूर्व रणजी बिहार टीम के सहायक कोच, वर्तमान बिहार अंडर-23 टीम के सहायक कोच) ने बधाई दी है और आगे की भविष्य की शुभकामना दी हैं

Related Articles

error: Content is protected !!