Home Bihar बिहार से क्रिकेट को छीनने वालो को बिहार के क्रिकेटर माफ़ नही करेगा: प्रेम रंजन पटेल

बिहार से क्रिकेट को छीनने वालो को बिहार के क्रिकेटर माफ़ नही करेगा: प्रेम रंजन पटेल

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 22 जुलाई: 20 जून के बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के 30 जिला क्रिकेट संघ के बैठक में जिला संघो द्वारा नामित अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल ने एक बयान जारी कर खेलबिहार से कहा है ।।

साल 2001 मे एक सोची समझी साजिश के तहत बीसीए को विवादित बनाने के लिए एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने बिहार के कुछ गद्दार क्रिकेट खिलाड़ियों के मदद से एक नई संस्था का गठन कर बीसीसीआई के तत्कालिन अध्यक्ष को खुश कर इनाम के रूप मे नेशनल चयनकर्ता का पद हासिल किया था ।

यह सर्वविदित था कि बीसीसीआई के तत्कालिन अध्यक्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मे लालू प्रसाद जी को देखना नही चाहते थे इसलिए उनके इशारे पर यह ओछी हरकत किया गया । जिसका खामियाजा बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटरो को दो दशकों तक भुगतना पड़ा था ।

बीसीसीआई के अध्यक्ष एवं सचिव से मिलकर मै सारी बातो से अवगत करा के इन चेहरो से नकाब उठा दूंगा । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नाम बदल कर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ बना दिया गया और बिहार मे डिसपीयूट दिखा दिया गया था । बिहार के क्रिकेटरो के हित के लिए मै किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हू।

Related Articles

error: Content is protected !!