Home Bihar बिहार में खेल विभाग द्वारा हॉकी खेल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा: राणा प्रताप सिंह

बिहार में खेल विभाग द्वारा हॉकी खेल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा: राणा प्रताप सिंह

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 7 अगस्त: हॉकी खेल के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं, पूर्व हॉकी खिलाड़ी राणा प्रताप सिंह ऊर्फ मुकेश ने आरोप लगाया कि बिहार में खेल विभाग द्वारा हॉकी खेल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।

राणा ने खेलबिहार को प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया की बिहार राज्य में हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक भी खेल मैदान उपलब्ध नहीं है जिसमे राष्ट्रीय स्तर का खेल की आयोजन किया जा सके, साथ बिहार की राजधानी पटना में एक घास का भी खेल मैदान नहीं जहां खिलाड़ी अभ्यास भी कर सके, इसका खुलासा राणा के द्वारा दिए गए आरटीआई में हुआ था जो कला संस्कृति युवा विभाग के निदेशक संजय सिन्हा को दिया था।

उस आरटीआई के जवाब में स्पष्ट हो रहा खुद निदेशक जी स्वीकार कर रहें है बिहार में कि एक भी हॉकी खेल मैदान नहीं है , राणा ने कहा अभी वर्तमान में बीएमपी खेल परिसर से भी खिलाड़ियों को रोक दिया गया है अब खिलाड़ी जाए तो जाए कहा किसी को खिलाड़ियों से कोई लगाव नहीं दिख रहा , जबकि 2011में ही पटना स्थित फिजिकल कॉलेज में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी के द्वारा हॉकी स्टेडियम का सिलन्यास किया जा चुका है लेकिन 9वर्ष बीत गय अभी तक उस पर कोई कार्य नहीं शुरू हो पाया और मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया गया ,

वही इस मामले को लेकर खेल मंत्री को भी कई बार राणा ने पत्र लिख कर इस पर करवाई की मांग कर चुके है ,राणा ने बताया कि इसी संदर्भ में बिहार लोक शिकायत निवारण के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर मांग उठाई थी जिसके निराकरण के लिए 10 जुलाई को समय दिया गया था लेकिन कोरोना का हवाला देकर उस दिन सुनवाई टाल दी गई थी,

इस पर राणा ने कला संस्कृति निदेशक संजय सिन्हा जी से फोन पर बात की तो उनसे भरोसा दिया गया था कि बहुत जल्द इसपर दूसरी तिथि में सुनवाई होगी और उसी क्रम में राणा के परिवाद पर 7/8/2020की तिथि निर्धारित की गई ,राणा ने कहा इस मामले के निराकरण के लिए मै खुद सभी पत्र और आरटीआई के साथ उपस्थित रहा और अपनी शिकायत से अवगत कराया जिसपर जल्द करवाई की भरोसा दिया भी दिया गया है लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा,

आगे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में विभाग के पदाधिकारी से जवाब मांगा जाएगा कि 2011में मुख्यमंत्री के हॉकी स्टेडियम के लिए पटना स्थित फिजिकल कॉलेज में सिलन्यास के बावजूद अभी तक वहां कार्य क्यो नही शुरू हो पाया साथ इस शिकायत पर दूसरी सुनवाई की तिथि भी इसी महीने 24अगस्त को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा निर्धारित कर दिया गया है ,इस मामले में राणा ने आज भी खेल मंत्री को पत्र देकर इसमें करवाई की मांग की है ,

साथ ही राणा ने मीडिया के माध्यम से आगाह किया है कि खेल दिवस से पूर्व खेल विभाग हॉकी खिलाड़ियों की मांग पर अपनी रुख रुखा स्पष्ट नहीं करती है तो खेल विभाग के खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन छेड़ सकते है , जिसमे खेल सम्मान समारोह का बहिष्कार सहित खेल विभाग के ऑफिस के सामने हॉकी खेलने जैसे कई तरह को विरोध को भी शामिल किया जा सकता है, हॉकी के साथ खेल विभाग का अब तक निराशाजनक और दोयम दर्जे का कार्य रहा है ।

Related Articles

error: Content is protected !!