Home Bihar Cricket News, भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की ख़बरे अफवाह है लोगो के बीच भ्रम फैलाया जा रहा: विनीत कुमार राय

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की ख़बरे अफवाह है लोगो के बीच भ्रम फैलाया जा रहा: विनीत कुमार राय

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 22 अगस्त: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की ख़बर ग़लत है यह मनमानी तरीके से चुनाव करा अफवाह और लोगो व खिलाड़ियों को गुमराह किया जा रहा है ये बाते अवैतनिक सचिव विनीत कुमार राय ने खेलबिहार से कही है।

आपको बता दे शनिवार को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव सम्पन्न होने की ख़बर आई जिसमे सुनील राणा सचिव, मो० इनामुद्दीन खान अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष महबुब आलम, उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार और क्लब प्रतिनिधि अविनाश कुमार चुन लिए गए।

इस ख़बर को विनीत राय ने अफवाह बताते हुए कहा है कि भोजपुर जिला मे असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गैर संवैधानिक भोजपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव कराने की सूचना प्राप्त हुई हैl भोजपुर जिला क्रिकेट संघ इस चुनाव को अवैध मानता है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है|

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ अपने सभी खिलाड़ियों को ऐसे असामाजिक तत्वों से दूर रहने की सलाह देता है| किसी भी पंजीकृत क्लब के पदाधिकारी या खिलाड़ी इनके बहकावे में नहीं आवे l

आपको बता दे कि बीसीए द्वारा 25 जनवरी 2020 को जिला विवाद को सुलझाने के लिए बनी त्रि-सदस्य कमिटी के अंतिम निर्णय में कहा गया था कि यह समिति इस निर्णय पर पहुँचती है कि भोजपुर जिला क्रिकेट संघ में कोई विवाद नहीं है और इसका जो कार्यकारणी जिसके सदस्यों का नाम माननीय चुनाव पदाधिकारी के द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची में है। वही इस जिला संघ के कार्यकारणी के वैधानिक सदस्य हैं।

इसका हवाला देते हुए विनीत राय ने कहा कि चुनाव के वक्त चुनाव पदाधिकारी हमलोगों के गुट को ही चुनाव में शामिल व मतदाता सूची में नाम दिया था कुछ लोग खिलाड़ियों व लोगो के बीच भ्रम फैला रहे है।।

Related Articles

error: Content is protected !!