Home Bihar Cricket News, भोजपुर जिला विवाद:अब सुनील राणा ने दिया विनीत राय को जबाब? पढ़े

भोजपुर जिला विवाद:अब सुनील राणा ने दिया विनीत राय को जबाब? पढ़े

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 24 अगस्त: बिहार क्रिकेट के भविष्य कितना अंधकार है ये तो इससे ही अंदाजा लगया जा सकता है कि जिला संघ से लेकर बीसीए तक मे दो गुट हो चुका है, जो भी बीसीए में जिला विवाद था कहने को तो अध्यक्ष महोदय ने सुलझा दिया त्रि-सदस्य कमिटी के द्वारा लेकिन क्या उस जिला विवाद सुलझा है जी नही?

ऐसी हो ताजा मामला चल रहा है भोजपुर जिला क्रिकेट संघ को लेकर भोजपुर में हाल ही में सुनील राणा गुट ने चुनाव सम्पन्न करवाने की ख़बर खेलबिहार को दी थी उसके बाद इस ख़बर को विनीत कुमार राय गुट ने अफ़वाह बताया था हालांकि त्रि-सदस्य कमिटी ने जो अंतिम फैसला लिया था उसमें साफ है कि वहां कोई विवाद ही नही है और जिसने बीसीए इलेक्शन में बोट किया उसके जिला संघ चालने के लिए कहा गया, लेकिन सुनील राणा ने भी अपना पक्ष रखा है वह भी अपने कागज़ात खेलबिहार को उपलब्ध करबाए है।

सुनील राणा ने विनीत कुमार राय द्वारा लगाये गए आरोपो पर कहा कि “विनीत कुमार राय जी आज आपने जो बातें सोशल मीडिया के माध्यम से कही ये बहुत ही हास्यपद है और मैं इससे तनिक भी हैरान नही हूँ,क्योंकि भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ हांसिल करने के लिए आप लोग किस हद तक जा सकते है मुझ से अच्छा कोई नही जान सकता।।

,आप की जानकारी के लिए बात दूँ की 05-08-2018 को जो भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ का चुनाव हुआ था वो आज भी न्यायिक प्रक्रिया में लंबित है, लोकपाल महोदय के आदेश के बाद बीसीए के  तात्कालीन अध्यक्ष महोदय ने भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुनील राणा को पावापुरी में आयोजित 25-5-2019 के AGM में बैठने का अधिकार दिया था।।

,05-08-2018 के चुनाव को जब आप लोगो ने नही माना तो 2017 के आधार पर मनोज कुमार पांडेय जिसे आप संयुक्त सचिव कह रहे है तो फिर 2019 कोईलवर प्रकरण के दौरान जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा की आप कौन है तो मनोज पांडेय जी ने कहा था कि “मैं भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ का संयोजक और स्टेट पैनल का अम्पायर हूँ”उस दिन मनोज कुमार पांडेय ने खुद को भोजपुर क्रिकेट संघ का संयुक्त सचिव क्यों नही कहा और जब वो संयुक्त सचिव नही थे तो फिर कौन था??

और अपना एसोसिएशन बचाने के लिए आप लोगो ने कैसे अपने खिलाड़ियों को बक्सर से लेकर कोइलवर तक बुरी तरह इस्तेमाल किया ये भी मुझे अच्छी तरह पता है,”एक साल नही खेलेंगे तो इंडिया क्या खेल जायेंगे” ये किसने कहा था??,आप लोगो को सिर्फ सत्ता चाहिए किसी भी कीमत पर। आपने जो टर्मिनेशन का शोकॉज नोटिस डाला है उससे तो साफ हो गया कि आप लोग टर्मिनेट भी है और मेरे पास उस टर्मिनेशन का पेपर भी है,अभी जो आपने सारा पेपर डाला है उससे तो आपने खुद साबित कर दिया कि आप लोग भोजपुर में अवैध ढंग से काम कर रहे है और आप सब लोग जब टर्मिनेट थे तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन 29-9-2020 के चुनाव के वोटर लिस्ट में आप लोगों का नाम कैसे आ गया??

सब को पता है कि बीसीए के चुनाव में कैसे वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ हुआ था,खैर अभी तो कोरोना के कारण कोर्ट बंद है नही तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया रहता।मैं बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला हूँ और आप लोगो द्वारा किया गया सारा असंवैधानिक कार्य के कागजात और रिकॉर्ड पूरे मीडिया को देने वाला हूँ ताकि आप लोग जो भोजपुर के खिलाड़ियों को अपने फायदे के लिए दो गुट में बांट रहे है उस राजनीति से खिलाड़ी बाहर निकलकर खेल पर ध्यान दे।

Related Articles

error: Content is protected !!