Home Bihar cricket association News, बीसीए ने सत्र – 2020-21 के लिए विभिन्न पदों पर मांगा आवेदन,क्लिक कर पढ़ें

बीसीए ने सत्र – 2020-21 के लिए विभिन्न पदों पर मांगा आवेदन,क्लिक कर पढ़ें

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 3 सितंबर: बीसीए के कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी सत्र -2020 -21 की तैयारी में जुट गई है और कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

विस्तृत जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल देते हुए बताया कि इसमें आवदेन के लिए पद: वरिष्ठ चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), जूनियर चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), मुख्य कोच (महिला व पुरुष वर्ग), सहायक कोच (महिला व पुरुष वर्ग), फिजियोथेरेपिस्ट, ट्रेनर और वीडियो विश्लेषक आदि पद के लिए पात्रता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।


23 अगस्त 2020 को जारी विज्ञापन में संशोधन कर पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।जिसकी विस्तृत जानकारी आप biharcricketassociation.comपर जाकर अध्ययन कर सकते हैं और आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं।जो लोग पूर्व की सूचना पर बीसीए को आवेदन जमा कर चुके हैं वह पुनः संशोधित कर फिर से दुबारा आवेदन जमा देने की कृपा करेंगे।


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विभिन्न पदों के लिए मांगे गए आवेदन और रिक्तियां निम्नलिखित इस प्रकार है :-

  1. सीनियर चयन समिति (पुरुष वर्ग)-03 पद,
  2. जूनियर चयन समिति (पुरुष वर्ग अंडर- 16, 19 और 23)- 03 पद,
  3. महिला चयन समिति (सभी वर्ग के लिए) – 03 पद,
  4. मुख्य कोच -01 और सहायक कोच – आवश्यकतानुसार (सीनियर पुरुष वर्ग),
  5. मुख्य कोच -01 और सहायक कोच – आवश्यकतानुसार (पुरुष वर्ग अंडर-23),
  6. मुख्य कोच – 01 और सहायक कोच – आवश्यकतानुसार (पुरुष वर्ग अंडर-19),
  7. मुख्य कोच -01 और सहायक कोच – 01(पुरुष वर्ग अंडर-16 ),
  8. मुख्य कोच -01 और सहायक कोच -01 (महिला सीनियर वर्ग),
  9. मुख्य कोच -01 और सहायक कोच -01 (महिला अंडर- 23),
  10. मुख्य कोच -01 और सहायक कोच -01 (महिला अंडर-19),
  11. फिजियोथेरेपिस्ट – 01 (सीनियर पुरुष वर्ग),
  12. फिजियोथैरेपिस्ट – 01 (पुरुष वर्ग अंडर -23),
  13. फिजियोथेरेपिस्ट – 01 (पुरुष वर्ग अंडर-19),
  14. फिजियोथैरेपिस्ट – 01 ( पुरुष वर्ग अंडर-16),
  15. फिजियोथैरेपिस्ट – 01(महिला वर्ग सीनियर),
  16. फिजियोथैरेपिस्ट – 01(महिला वर्ग अंडर- 23),
  17. फिजियोथैरेपिस्ट – 01 (महिला वर्ग अंडर-19) उपरोक्त सभी महिला वर्ग के लिए फिजियोथेरेपिस्ट पद में महिला फिजियो को वरीयता दी जाएगी।
  18. ट्रेनर – 01 (सीनियर पुरुष वर्ग),
  19. ट्रेनर – 01 (पुरुष वर्ग अंडर – 23),
  20. ट्रेनर – 01 (पुरुष वर्ग अंडर-19),
  21. ट्रेनर -01 (पुरुष वर्ग अंडर – 16 ),
  22. ट्रेनर – 01(सीनियर महिला वर्ग)
  23. ट्रेनर – 01 (महिला वर्ग अंडर – 23),
  24. ट्रेनर – 01 (महिला वर्ग अंडर-19) उपरोक्त सभी महिला वर्ग के ट्रेनर पद के लिए महिला ट्रेनर को वरीयता दी जाएगी।

वहीं वीडियो एनालिस्ट के लिए 04 पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।उपरोक्त सभी पदों के लिए बीसीए की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर अपना पूरा विवरण भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ bca@biharcricketassociation.com पर मेल करें या बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय “शैलराज कंपलेक्स” बुद्ध मार्ग पटना- 800001 (अशोक सिनेमा हॉल के निकट) 10 सितंबर 2020 तक जमा करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!