Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट बाबर आज़म को हटा टी-20 नंबर -1 बल्लेबाज बना मलान।

बाबर आज़म को हटा टी-20 नंबर -1 बल्लेबाज बना मलान।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

10 सितंबर: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की ICC रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. 

33 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज में कुल 129 रन जोड़कर 4 पायदान की छलांग लगाई. उन्होंने पहले मैच में 66 रन बनाए थे और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे. इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

मलान की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पिछले साल नवंबर में दूसरा स्थान थी और अब वह बाबर आजम से 8 रेंटिंग अंक ऊपर हैं. कोविड-19 महामारी के कारण छह महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारत के केएल राहुल को हालांकि दो पायदान का नुकसान हुआ. वह चौथे स्थान पर खिसक गए, लेकिन कप्तान विराट कोहली एक पायदान के फायदे से नौंवे स्थान पर पहुंच गए.

Related Articles

error: Content is protected !!