Home उत्तराखंडUTTRAKHAND सीएयू ने सत्र 2020-21के BCCI टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कट ऑफ डेट किया जारी।देखें

सीएयू ने सत्र 2020-21के BCCI टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कट ऑफ डेट किया जारी।देखें

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

देहरादून(उत्तराखंड) 11 सितंबर: बीसीसीआई ने इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कई घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित नही करने की फैसला ली है लेकिन बीसीसीआई जूनियर लेवल की घरेलू टूर्नामेंट तथा रणजी ट्रॉफी ,सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन करने की सोच रही है।

इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने भी तैयारी शुरू कर दी है, सीएयू ने अपने सभी जिले को एक पत्र भेज खिलाडियों के पात्रता और पंजीकरण मानदंड के बारे में विस्तार से जानकरी देते हुए खिलाड़ियों के एज ग्रुप्स के कट ऑफ डेट क्या होनी चाहिए उसे भी बताया है।

सीएयू ने BCCI जूनियर टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 2020-21 सीजन के लिए कट ऑफ डेट जो जारी किए है वह निम्लिखित है:-

अंडर -16 का जन्म 01.09.2004 को या उसके बाद होना चाहिए

अंडर -19 – 01.09.2001 को या उसके बाद पैदा होना चाहिए

अंडर -23 – 01.09.1997 को या उसके बाद पैदा होना चाहिए

निम्नलिखित दस्तावेजों के लिए अंडर -16, अंडर -19 और अंडर -23 खिलाड़ियों (लड़कों और लड़कियों) को अपलोड करना होगा

पंजीकरण फॉर्म के साथ।

अंडर- 16

• मूल जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य) तथा पिछले तीन शैक्षणिक वर्षों (अनिवार्य) से स्कूल मार्कशीट

अंडर -19

मूल जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य)

• मूल स्कूल पासिंग / प्रमाणपत्र छोड़ने की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य) • मूल पैन कार्ड की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य)

• मूल पते की स्कैन की हुई प्रति। पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र • रद्द किए गए चेक की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य)

• जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि लागू हो)

अंडर -23

• मूल जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य) • मूल पैन कार्ड की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य)

• मूल पते की अनिवार्य प्रतिलिपि (अनिवार्य) अर्थात। पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र

रद्द किए गए चेक (अनिवार्य) की स्कैन की गई कॉपी

• जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि लागू हो)

पंजीकरण के साथ सीनियर खिलाड़ियों (पुरुषों और महिलाओं) के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए

सीनियर खिलाड़ी

• मूल जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य)

• मूल पैन कार्ड की अनिवार्य प्रति (अनिवार्य)

• मूल पते की अनिवार्य प्रतिलिपि (अनिवार्य) अर्थात। पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र

• रद्द किए गए चेक (अनिवार्य) की स्कैन की गई कॉपी जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की स्कैन की गई कॉपी

कृपया किसी भी स्पष्टीकरण के लिए एसोसिएशन के पास संपर्क करें।

Related Articles

error: Content is protected !!